अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। छग के वित्त मंत्री ओपी चौधरी आज भारत सरकार के बजट पूर्व चर्चा और काउंसिल बैठक में भाग लेने राजस्थान के जैसलमेर पहुंचे है. आज से जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक आयोजित की जाएगी. यह बैठक दो सत्रों में आयोजित की जाएगी, जिसमें पहला सत्र सुबह से 1.45 बजे तक और दूसरा सत्र 4.30 बजे तक चलेगा. इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगीं. इसमें बड़ी संख्या में जीएसटी काउंसिल के सदस्य हिस्सा लेंगे.
जीएसटी काउंसिल की इस बैठक को कई तरह से महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस बैठक में जीएसटी को लेकर आ रही समस्याओं के निस्तारण के अलावा जीएसटी की ऑनलाइन सर्विस को ओर अधिक बेहतर बनाने को लेकर चर्चा होगी. साथ ही कई वस्तुओं के स्लैब में भी परिवर्तन हो सकता है.
जीएसटी में टैक्स स्लैब को अधिकतम 28 प्रतिशत से बढ़ाकर 35 प्रतिशत किए जाने की पूरी संभावना है. ऐसे में कई वस्तुओं का जीएसटी टैक्स बढ़ने के साथ ही कई चीजों के जीएसटी टैक्स में कटौती की जाएगी. व्यापारियों की ओर से हर तीन महीने में भरे जाने वाले रिटर्न में ज्यादा पारदर्शिता लाने पर चर्चा होगी. हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी का स्लैब बदलकर उसे कम करने पर निर्णय संभव है.