अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

खेल विश्व

जेंसन गिल्लेस्पी छोड़ सकते है पाकिस्तान के हेड कोच का पद

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, लाहौर:  पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम के असिस्टेंट कोच टीम नीलसन का कॉन्ट्रैक्ट न बढ़ाने का फैसला किया है। बोर्ड के इस फैसले के बाद टीम के हेड कोच जेंसन गिल्लेस्पी भी नए मौके तलाशने में जुट गए हैं। नीलसन के कॉन्ट्रैक्ट को ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद रीन्यू करना था। बोर्ड के फैसले से गिल्लेस्पी बेहद नाराज़ हैं क्योंकी नीलसन ने पिछले कुछ महीनों में खिलाडियों के साथ अच्छा समय बिताया था। गिल्लेस्पी इस बात से भी नाराज़ हैं की पीसीबी ने फैसला लेने से पहले उनसे बात नहीं की।

See also  FIFA World cup 2022: सेमीफाइनल की जीत से गदगद लियोनेल मेसी, मैच के बाद कहा- रविवार को हम खिताब भी जीतेंगे