अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

मध्यप्रदेश

जेंडर बदलवा कर लड़की से बन गई लड़का, अब जीवाजी यूनिवर्सिटी के लिए खड़ी हुई परेशान

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, ग्वालियर। ग्वालियर में एक अनोखा मामला सामने आया है जिसकी वजह से जीवाजी यूनिवर्सिटी प्रबंधन परेशान हो गया। एक लड़की ने अपना जेंडर चेंज करवाया और लड़का बन गई लेकिन जेंडर चेंज करवाकर लड़की से लड़का बनने के बाद उसने जीवाजी यूनिवर्सिटी के लिए परेशानी खड़ी कर दी है। लड़का बनने के बाद जीवाजी यूनिवर्सिटी में आवेदन देकर अपना नाम और जेंडर चेंज करवाने की मांग की गई है लेकिन जीवाजी यूनिवर्सिटी को नाम के साथ जेंडर चेंज करने के लिए कोई नियम समझ नहीं आ रहा है।

जीवाजी यूनिवर्सिटी से 2005 में किया था एमए अपना जेंडर चेंज करवाने वाली लड़की ने साल 2005 में जीवाजी यूनिवर्सिटी की छात्रा रहते हुए वहां से एमए प्रीवियस किया था और साल 2006 में एमए फाइनल कर लिया। पढ़ाई पूरी करने के बाद युवती ने अपना जेंडर चेंज करा लिया और अब युवती के जेंडर चेंज होने की वजह से जीवाजी यूनिवर्सिटी प्रबंधन परेशान है।

जेंडर चेंज के बाद अन्य दस्तावेजों में भी कराया परिवर्तन युवती ने अपना जेंडर चेंज कराने के बाद अपने अन्य दस्तावेजों में भी परिवर्तन करा लिया। युवती की दसवीं और बारहवीं की मार्कशीट से लेकर उसके वोटर कार्ड और पैन कार्ड में भी उसका जेंडर चेंज कर दिया गया है लेकिन अब जीवाजी यूनिवर्सिटी से मिली हुई डिग्रियों में नाम और जेंडर चेंज करवाने को लेकर परेशानी खड़ी हो गई।

जेंडर के साथ नाम बदलने का दिया आवेदन युवती का जेंडर बदल जाने के बाद जीवाजी यूनिवर्सिटी में आवेदन देकर अपने सभी मार्कशीटों पर नाम के साथ-साथ जेंडर चेंज करने की अपील की गई है। ऐसा आवेदन पत्र देखकर जीवाजी यूनिवर्सिटी प्रबंधन भी हैरान है क्योंकि इससे पहले जीवाजी यूनिवर्सिटी में इस तरीके का कोई आवेदन नहीं आया है जिसमें नाम के साथ-साथ जेंडर भी चेंज करना हो। अब जीवाजी यूनिवर्सिटी प्रबंधन इस आवेदन को लेकर परेशान हैं।

See also  पति ने ब्यूटी पार्लर जाने से रोका तो पत्नी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

नियमों की जा रही है तलाश जीवाजी यूनिवर्सिटी प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार जो आवेदन आया है और आवेदन के साथ जो दस्तावेज संलग्न है उसे देखकर अब जीवाजी यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने नियम तलाशना शुरू कर दिए हैं। प्रबंधन द्वारा नियम खोज कर यह जानने की कोशिश की जा रही है कि आखिर किस नियम के तहत नाम के साथ-साथ जेंडर भी बदला जा सकता है। इसके साथ ही इस मामले को जीवाजी यूनिवर्सिटी की बैठक में रखने की बात भी सामने आई है।