अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। भारत में गुरु पूर्णिमा का काफी महत्व है, हिंदू धर्म के अनुसार, आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा मनाई जाती है। परमात्मा और मां-बाप से भी ऊंचा स्थान जिसका माना जाता है वो तो होता है गुरु जीवन में गुरु के महत्व और योगदान के लिए भारत में गुरु पूर्णिमा मनाई जाती है।
इस मौके पर श्री सुरेश्वर महादेव पीठ में गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर स्वामी राजेश्वरानंद जी ने अपने कुल गुरु श्री मूलचंद शर्मा का पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया, इसके पश्चात सभी भक्तों ने भी आकर के स्वामी राजेश्वरानंद जी की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया एवं प्रसाद ग्रहण किया।
मूलचंद जी शर्मा जयपुर वालों ने बाबा भोलेनाथ से की प्रार्थना छत्तीसगढ़ की जनता खुशहाल रहे, इसी कामना के साथ अभिषेक अर्चना के साथ ही सभी भक्तों को आशीर्वाद दिया कोविड-19 के कारण 2 वर्षों से यह कार्य नहीं हो पा रहा था जो इस बार बड़े धूमधाम से मनाया गया।
.