अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

जानिए कैसा है मुकेश अंबानी का सुरक्षा घेरा, Z+ के साथ इजराइल से ट्रेंड गार्ड्स और जर्मन मेड मशीन गन

मुंबई, 15 अगस्त: देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों में शुमार और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनके फैमिली को एक बार फिर धमकी मिली है। एक ही दिन में 3 फोन कॉल के जरिए उनको धमकाया गया। ये कॉल रिलायंस फाउंडेशन के हरकिशनदास अस्पताल के नंबर पर आए थे। धमकी भरे फोन आने के बाद फौरन डीबी मार्ग पुलिस को इसकी सूचना की गई और उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं पुलिस की एक टीम इस मामले की जांच में जुट गई है। ऐसे में जानिए अंबानी की सिक्योरिटी में कितने जवान मुस्तैद रहते हैं और जेड प्लस सिक्योरिटी पर कितना खर्चा आता है?

मुकेश अंबानी की Z+ सिक्योरिटी देश के टॉप बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की Z+ सिक्योरिटी मिली हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 55 कमांडो उनके और उनकी फैमिली की सिक्योरिटी में हर पल मुस्तैद रहते हैं। इतना ही उनकी सुरक्षा में तैनात गार्ड्स जर्मन मेड हेकलर एंड कोच MP5 सब-मशीन गन सहित कई मॉडर्न वेपन से लैस रहते हैं, जिससे एक मिनट में 800 राउंड फायरिंग की जा सकती हैं।

10 NSG लेवल के कमांडो भी शामिल दरअसल, जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी उन लोगों में शुमार हैं, जिन्हें सरकार की ओर से जेड प्लस सिक्योरिटी मुहैया कराई गई है। इस सिक्योरिटी में 10 नेशनल सिक्योरिटी गार्ड लेवल के कमांडो होते हैं। 25 सीआरपीएफ के कमांडो टीम में शामिल होते हैं। इसके अलावा गार्ड्स, ड्राइवर, पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर जैसे स्टाफ के साथ तलाशी लेने वाली टीम शामिल है। ये कमांडो दो शिफ्ट में काम करते हैं।

See also  BYJU रवींद्रन के 3 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी

इजराइल से ट्रेंड 20 प्राइवेट गार्ड्स भी तैनात वहीं Z प्लास सिक्योरिटी के अलावा मुकेश अंबानी ने अपनी पर्सनल सिक्योरिटी भी हायर की हुई है, जिसमें उनके साथ 20 निजी सुरक्षाकर्मी होते हैं, जो बिना हथियारों के ट्रेंड गार्ड्स होते हैं। यह सुरक्षा गार्ड्स इजराइल स्थित सिक्योरिटी-फर्म ने ट्रेनिंग हासिल किए हुए हैं। इस टीम में सेना के रिटायर्ड और NSG के जवान भी शामिल हैं।

जानिए कितना होता है खर्चा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Z+ सुरक्षा का मुकेश अंबानी खुद उठाते हैं, जिसका हर महीने 15 से 20 लाख रुपए का खर्च आता है। वैसे ज्यादातर मामलों में जेड प्लस सिक्योरिटी का खर्च सरकार की ओर से वहन किया जाता है, लेकिन मुकेश अंबानी इन सबके अलग हैं। वहीं कुल भुगतान करीब 35 के करीब आता है। ऐसे में अंबानी अपनी सुरक्षा के लिए करीब 35 लाख रुपए हर महीने खर्च करते हैं।