जम्मू में सुरक्षाकर्मियों ने सिंधरा इलाके में कुछ आतंकियों को घेर लिया है। एनकाउंटर में 3 आतंकियों को सुरक्षाकर्मियों ने ढेर कर दिया है। जम्मू कश्मीर के एडीजीपी ने बताया कि आतंकी ट्रक में थे। तीनों ही आतंकियों को ढेर कर दिया गया है, एक आतंकी खे शव को बरामद कर लिया गया है। सुबह-सुबह सुरक्षाकर्मियों ने तीन आतंकियों को डेर कर दिया है। लेकिन अभी भी यहां पर गहन सर्च ऑपरेशन चल रहा है। जम्मू-श्रीनगर के राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक को जब सुरक्षाकर्मियों ने रोकने की कोशिश तो ड्राइवर उतरते ही वहां से भाग गया। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने ट्रक की तलाशी की तो अंदर से फायरिंग होने लग गई। जिसके बाद अतिरिक्त टुकड़ियों को बुला लिया गया। इसके बाद दोनों पक्षों में एनकाउंटर शुरू हो गया। कुछ ही देर में सुरक्षाकर्मियों ने तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में असलहा और गोला-बारूद मिला है।
इससे पहले सोमवार को भी जम्मू कश्मीर के पुंछ में साझा सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने आतंकी के एक सहयोगी को गिरफ्तार किया था। इसे पुलिस ने मेंढर सबडिवीजन से गिरफ्तार किया था। इस सर्च ऑपरेशन को पुलिस और भारतीय सेना के जवानों ने रविवार को शुरू किया था। पुलिस ने संदिग्ध के पास के एक पिस्तौल और अन्य चीजें बरामद की हैं। पुलिस ने कहा कि आतंकी का सहयोगी जिसे हमने गिरफ्तार किया है वह सलवा इलाके में रहता था, उसका नाम तैयब खान है, जब उससे रुकने के लिए कहा गया तो वह भागने लगा। वह जंगल से आ रहा था।
बता दें कि शोपियां में 25 दिसंबर को आथंकियों ने आम नागरिकों पर गोली चला दी थी। यह घटना शोपियां के हीरपोरा इलाके में हुई थी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटना के बाद तुरंत मौके पर पहुंचे थे। जम्मू कश्मीर पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में यह बात सामने आई कि आतंकियों ने एक आम नागरक पर गोली चलाई थी, जिसकी पहचान वसीम अहमद वानी के रुप में हुई। वह शोपियां के बूरीहलान इलाके में रहते हैं।