अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने एक संयुक्त अभियान के दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। खुफिया जानकारी के आधार पर ये कार्रवाई की गई। रक्षा सूत्रों ने बताया कि कुपवाड़ा जिले में सेना, बीएसएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से 15 से 18 अगस्त तक मच्छल सेक्टर में चलाए गए ऑपरेशन ‘मच्छल प्रहार 2’ के दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए।

बरामदगी में पांच एके राइफल, सात पिस्तौल, चार हथगोले और अन्य आपत्तिजनक सामग्री शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि तलाश अभी भी जारी है।

See also  नदी की गहरी खाई में गिरी जवानों से भरी बस, 7 सैनिक शहीद, कई सोलजर जख्मी