अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, नई दिल्ली। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। रोमांचक मैच में भारत ने आखिरी ओवर में 5 विकेट से जीत दर्ज की। दोनों देशों के बीच के मैच को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मैदान पहुंचे थे। वर्ष 2019 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले देखने पहुंचे एक पाकिस्तानी फैन मोमिन शाकिब का वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमे पाकिस्तानी फैन कहता है, मारो मुझे मारो। रविवार को एशिया कप के मुकाबले को भी देखने के लिए यह फैन पहुंचा था।
मारो-मुझे मारो वाले मोमिन मिले टीम इंडिया के स्टार से:
हालांकि भारत के खिलाफ पाकिस्तान की टीम यह मैच हार गई, जिसकी वजह से पाकिस्तान के प्रशंसकों में निराशा थी। लेकिन हार के बाद भी पाकिस्तान के इस फैन के लिए खुश करने वाला मौका उस वक्त आया जब वह विराट कोहली से मिला। पाकिस्तानी फैन मोमिन ने विराट कोहली से मुलाकात की। विराट कोहली के अलावा उसने हार्दिक पांड्या से भी मुलाकात की। भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्तान की हार के बाद मोमिन को भरोसा है कि दोनों टीमों के बीच फाइनमल में एक बार फिर से भिड़ंत हो सकती है।
टीम इंडिया ने दर्ज की जबरदस्त जीत:
एशिया कप के पहले ही मैच में टीम इंडिया ने जिस तरह से करीबी मुकाबले में भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया उसके बाद टीम इंडिया के हौसले काफी बुलंद हैं। एक वक्त मैच में जब पाकिस्तानी गेंदबाज हावी हो रहे थे तो रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या ने 50 रन से अधिक की साझेदारी की। हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदों पर नाबाद 33 रनों की पारी खेली और गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट भी झटके। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली भी अच्छे फॉर्म में नजर आए, उन्होंने 34 गेंद पर 35 रन बनाए।
विराट को बताया विनम्र:
मैच के बाद मोमिन ने हार्दिक पांड्या और विराट कोहली से मुलाकात की। दोनों ही खिलाड़ियों के साथ मुलाकात का यह वीडियो मोमिन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। विराट का वीडियो शेयर करते हुए मोमिन ने लिखा, जबरदस्त स्पोर्ट्समैन और विनम्र व्यक्तित्व। आपको फॉर्म में वापस देखकर अच्छा लग रहा है। क्या जबरदस्त मैच हुआ आज, जल्द ही फाइनल में मिलते हैं, इशाअल्लाह। इसके अलावा मोमिन ने हार्दिक पांड्या के साथ का भी वीडियो शेयर किया है।
हार्दिक का छक्का नहीं भूलेगा भाई:
हार्दिक पांड्या का वीडियो शेयर करते हुए मोमिन ने लिखा, काफी करीबी मुकाबला, हमारे गेंदबाज युवा और सधे हुए थे, उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन आपने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए मैच को हमसे छीन लिया। भाई तेरा छक्का नहीं भूलेगा मोमिन के वीडियो पर सोशल मीडिया पर लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा, ओह्हो क्या बात है, इसीलिए ही वह किंग है। एक यूजर ने लिखा कुछ भी कहो बंदे बहुत अच्छे हो मोमिन भाई। एक ने लिखा आ गया स्वाद।