अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

छुरा अस्पताल में पदस्थ महिला डॉक्टर ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

गरियाबंद। छुरा अस्पताल में पदस्थ मेडिकल ऑफिसर ने किराए के मकान में फांसी लगा ली, मामला छुरा थाना क्षेत्र का है, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

छुरा अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर के पद पर पदस्थ डॉक्टर सीमा अलोने उम्र 38 वर्ष ने शनिवार की शाम फांसी लगा ली. डॉक्टर ने अपने सरकारी आवास के आगे ही एक किराए का मकान लिया हुआ था, जहां उनके माता-पिता रहते थे, सरकारी आवास में पति डॉ. भारत भूषण आर्या के साथ रहती थीं, शनिवार शाम को पति जब अपने निजी क्लीनिक में थे, मां इवनिंग वॉक के लिए गई हुई थीं और पिता सब्जी खरीदी के लिए बाजार गए थे, तभी महिला डॉक्टर ने किराए के मकान में दुपट्टा को फंदा बना कर फांसी पर लटक गई।

इवनिंग वॉक से वापस लौटने पर मां ने बेटी को फंदे पर लटके देखा. तुरंत उन्होंने इसकी सूचना दामाद को दी, जिन्होंने तुरंत बॉडी को उतारकर उपचार का प्रयास किया, इसके बाद सरकारी अस्पताल में भी भर्ती कराया गया, लेकिन तब तक सांसे थम चुकी थी।

See also  फैक्ट्री में पुलिस की रेड: लाखों रुपए की गुटखा जब्त, असली या नकली होगी जांच