अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ हादसा

छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, भिलाई:  जामुल थाना के अंतर्गत, भिलाई 3 थाना क्षेत्र, जब कक्षा 6वीं का छात्र जब स्कूल से अपने घर अपनी साइकिल से जा रहा था, तभी हाइवा चालक ने उसे टक्कर मार दी और बच्चे की दुर्घटना में मौत हो गई। जिससे गुस्से में वहां के ग्रामीणों ने तीन घंटे तक चक्का जाम कर दिया।

थाना पुलिस ने बताया की रिंगनी निवासी भावेश निषाद नारधा शासिकय पूर्व माध्यमिक शाला में 6वीं  की पढ़ाई करता था। सुचना देने पर जामुल, भिलाई 3, कुम्हारी की पुलिस पहुंची थी। आक्रोशित ग्रामीणों ने बालक की मौत के बाद चक्का जाम किया। बाद में पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए लाठीचार्ज भी किया। लगभग तीन घंटे बाद ट्रांसपोर्टर और परिजनों के बीच बातचीत हुई।

See also  छत्तीसगढ़ बोर्ड में 80 प्रतिशत अंक लाओ, हवाई जहाज में सैर का मौका पाओ...