अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

छत्‍तीसगढ़ सरकार ने राज्य के राजकीय पशु ‘वन भैंसा’ का डाक टिकट जारी किया

 प्रदेश के राजकीय पशु ‘वन भैंसा” का डाक टिकट मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को जारी किया। सीएम हाउस में इस अवसर पर वन मंत्री मोहम्मद अकबर भी उपस्थित थे। भारतीय डाक विभाग के छत्तीसगढ़ परिमंडल और वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया ने लुप्त होते वन्य प्राणियों की सूची तैयार की है।

उसमें ‘वन भैंसा” को भी शामिल किया है। वन्य जीव सप्ताह के दौरान वन भैंंसा के संरक्षण और संवर्धन के लिए डाक टिकट जारी किया है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान और उदंती वन्य जीव अभयारण्य में मात्र 50 वन भैंसा (एशियाई जंगली भैंसा) बचे हैं।

वन विभाग पिछले 14 वर्षों से वन भैंसा की जनसंख्या बढ़ाने का प्रयास कर रहा है। डाक टिकट जारी करते समय प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी, डाक विभाग रायपुर संभाग के प्रवर अधीक्षक हरीश कुमार महावर, वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया के मध्य भारत क्षेत्रीय प्रमुख डॉ. आरपी मिश्रा और वन विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

सीएम हाउस में जनचौपाल लगेगी

बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जनचौपाल कार्यक्रम में प्रदेशभर के आए आमजनों से मुलाकात करेंगे। सीएम हाउस में सुबह 11 बजे से मुख्यमंत्री जनचौपाल शुरू करेंगे। इसमें वे न केवल लोगों की समस्याएं सुनेंगे, बल्कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और व्यवस्थाओं को लेकर सुझाव और फीडबैक भी लेंगे।

गांधी विचार यात्रा पहुंचेगी सेजबहार, गांधी मैदान में होगा समापन

राज्य सरकार की गांधी विचार यात्रा बुधवार को सेजबहार पहुंचेगी। अगले दिन गुस्र्वार को इस पदयात्रा का समापन गांधी मैदान में होगा। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर धमतरी के कंडेल गांव से गांधी विचार यात्रा शुरू की गई है। पांचवें दिन दोपहर यह यात्रा ग्राम खोरपा पहुंची।

See also  छत्तीसगढ़ : धान खरीदी के लिए 21 हजार करोड़ कर्ज लेगी प्रदेश सरकार...

उसके बाद दशहरा के कारण यात्रा वहीं रुक गई। छठवें दिन बुधवार को सुबह नौ बजे खोरपा से यात्रा शुरू होगी। दोपहर 12 बजे कोलर, 1.30 बजे छछानपैरी, तीन बजे मुजगहन और शाम 4.30 बजे सेजबहार पहुंचेगी। चारों गांवों में सभा भी होगी। इस यात्रा का सातवां और अंतिम दिन गुस्र्वार को होगा।

रायपुर की सीमा में बसे सेजबहार से सुबह नौ बजे यात्रा शुरू की जाएगी। 10.30 बजे डूंडा और दोपहर 12.30 बजे संतोषीनगर पहुंचेगी। दोनों जगहों पर सभा रखी गई है। संतोषीनगर से निकलने के बाद यात्रा सीधे गांधी मैदान पहुंचकर समाप्त हो जाएगी। जिला कांग्रेस कमेटी और ब्लॉक कमेटियों ने यात्रा में शामिल लोगों को जगह-जगह स्वागत की तैयारी की है।