अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ – साढ़े सात लाख के नकली नोट पकड़ने वाली टीम को मिला इंद्रधनुष सम्मान…

हसौद थाना क्षेत्र में नकली नोट चलाने वाले गिरोह काे पकड़ने वाली टीम को डीजीपी ने इंद्रधनुष दिया, वहीं अंडरब्रिज में फंसी बस की यात्रियों की जान बचाने वाले डॉयल 112 के दो आरक्षक व पॉयलट को भी सम्मानित किया गया है।

बेहतर काम करने वाले टीआई, एसआई से लेकर आरक्षक तक को सम्मानित करने के लिए डीजीपी इंद्रधनुष पुरस्कार देते हैं।रायपुर में प्रदेश भर में अच्छा काम करने वाले 58 लोगों को सम्मानित किया गया। इसमें जिले से हसौद थाना क्षेत्र में नकली नोट चलाने वाले गिरोह को पकड़ने वाले टीआई देवेश सिंह राठौर, पामगढ़ थाना प्रभारी आरके लहरे व साइबर सेल के मनोज तिग्गा शामिल हैं। एसआई आरके लहरे लगातार दूसरी बार इंद्रधनुष योजना में डीजीपी द्वारा सम्मानित किए गए हैं। जांजगीर की ओर से जा रही बस के ड्राइवर ने अंडर ब्रिज में पानी भरा होने के बाद भी बस घुसा दी थी। बस पानी के बीच में ही बंद हो गई, अंडरब्रिज का पानी बस में भरने लगा था। तब डायल 112 के जीएल चंद्राकर ने डायल 112 के आरक्षक राकेश यादव, आरक्षक महेश मधुकर व पायलट संजीव यादव को तत्काल मौके पर भेज कर यात्रियों काे बस से सकुशल बाहर निकाला था।