अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : पहली बार मुख्यमंत्री निवास में बंटेंगे छत्तीसगढ़ी व्यंजन, बनाए गए 1 हजार पैकेट…

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिवाली छत्तीसगढ़िया अंदाज में मनाने जा रहे हैं। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गईं है। रविवार का दिन सीएम हाउस में खास होगा। यहां आने वाले वीआईपी मेहमानों का स्वागत छत्तीसगढ़ी व्यंजनों से होगा। इसके लिए फूड पैकेट तैयार किए जा रहे हैं। रायपुर के जिला पंचायत दफ्तर में इन पैकेट्स को तैयार किया गया। 
 

सीएम हाउस भेजे गए पैकेट्स को शहर की महिलाओं ने तैयार किया। छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के प्रचार-प्रसार और महिलाओं को रोजगार देने के मकसद से यह पहल की गई है। जानकार बताते हैं कि सीएम हाउस में इससे पहले इस तरह से छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का इस्तेमाल नहीं हुआ। इस पैकेट में पीड़िया, लाड़ू(लड्‌डू), ठेठरी, खुरमी, खाजा शामिल हैं। 1 हजार पैकेट सीएम हाउस भेजे गए हैं। 

See also  Patrol लेकर एसपी Office पहुंचा पति, Wife से पाना चाहता था छुटकारा, फिर Police बोली..