छत्तीसगढ़ : ग्रामीण का पंच पर धोखाधड़ी का आरोप, दस किश्तों में निकाल लिया प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा, नहीं बनाया मकान
पोड़ी-उपरोड़ा जनपद अंतर्गत ग्राम बरतरई निवासी जेठूराम धनुहार ने क्षेत्रीय विधायक मोहितराम केरकेट्टा से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है कि उसके गांव के पंच ने उनके नाम से स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा हड़प लिया है लेकिन मकान नहीं बनवाया है। जेठू के मुताबिक पीएमएवाई के तहत उसके बैंक खाते की राशि को गांव के पंच ने छलपूर्वक आहरण कर लिया है। पीडि़त हितग्राही जेठूराम ने बैंक लेनदेन का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए बताया है कि बिच्छोपारा के पंच जयकरण ने उसके खाते से करीब दस किश्तों में पूरी राशि आहरित कर ली है। जबकि मकान का निर्माण भी नहीं कराया गया। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए विधायक मोहितराम केरकेट्टा ने पोड़ी-उपरोड़ा के एसडीएम को मामले पर तत्काल संज्ञान लेते हुए दोषी पंच पर कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने जिपं सीईओ से भी दोषी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की अपील की है।