छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. सीएम बघेल ने ट्वीट करते हुए पूर्व की सरकार को कमीशनखोर सरकार करार दिया है. साथ ही सीएम ने जनता से पूछा है कि उन्हें कैसी सरकार चाहिए. उन्हें साड़ी, टिफिन और चप्पल बांटकर कमीशनखोरी करने वाली सरकार चाहिए या फिर उनका हक और अधिकार देने वाली सरकार चाहिए.
ट्वीट में सीएम भूपेश बघेल ने लिखा है- ‘हम बांटने में नहीं बनाने की नीति में विश्वास रखते हैं. न थमेगा न रूकेगा छत्तीसगढ़ अब सिर्फ आगे बढ़ेगा.’ गौरलतब हैं कि इन दिनों कांग्रेस-बीजेपी की बीच ट्विटर वॉर जैसा चल रहा है. हर मुद्दे पर पक्ष और विपक्ष दोनों ओर से ट्वीट पर तिखी प्रतिक्रिया दी जाती है. सीएम भूपेश लगातार ट्वीट कर पूर्व की सरकार पर निशाना साधते रहे हैं.
प्रदेश की जनता बताए कि उन्हें कैसी सरकार चाहिए?
मोबाइल, साड़ी, टिफिन और चप्पल बांटकर कमीशनखोरी करने वाली या फिर आपको आपका हक एवं अधिकार देने वाली?
हम बांटने में नहीं 'बनाने' की नीति में विश्वास रखते हैं।
न थमेगा, न रुकेगा
छत्तीसगढ़ अब सिर्फ आगे बढ़ेगा।#गढ़बो_नवा_छत्तीसगढ़— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) February 27, 2019
बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में बीते मंगलवार को विनियोग बजट पर चर्चा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आमने सामने आ गए. पूर्व सीएम डॉ. सिंह ने सरकार पर तबादला उद्योग चलाने का आरोप लगाया. डॉ. सिंह ने कहा कि नई सरकार में अधिकारियों को तबादले ही किए जा रहे हैं. इससे काम प्रभावित हो रहे हैं. इस पर भूपेश बघेल ने कहा कि पिछली सरकार में अधिकारियों की मिलीभगत से कई अनियमितताएं हुई हैं.