अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : आज जारी होगी पंचायत चुनाव की अधिसूचना, 7 जनवरी से जमा होंगे नामांकन…

नगरीय निकाय चुनाव के बाद ग्राम पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। ग्राम पंचायतों में चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने तैयारी शूरू कर दी है। ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार से अधिसूचना जारी हो गई है, जिसमें सोमवार से नामांकन का दौर शुरू हो जाएगा। छह जनवरी तक नामांकन का दौर चलेगा। नाम निर्देशन का पत्रों की समीक्षा मंगलवार तथा अभ्यर्थियों से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख गुरुवार को होगी तथा निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा सोमवार को हुई। राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने बताया कि प्रदेश में पंचायत चुनाव तीन चरणों में होगा। 28 जनवरी, 31 जनवरी और तीन फरवरी को मतदान होगा। मतदान के एक घंटे बाद ही मतगणना की जाएगी। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुबह 6ः45 से दो बजे तक मतदान किया जाएगा। वहीं शेष प्रदेश में सुबह सात बजे से तीन बजे तक वोटिंग होगी।

मतदान बैलेट पेपर से होगा। चुनाव के लिए नामांकन 30 दिसंबर से छह जनवरी तक दाखिल किए जाएंगे। सात जनवरी को नामांकन की स्क्रूटनी और नौ जनवरी को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि तय की गई है।

नौ जनवरी को ही चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा। चुनाव के बाद प्रथम चरण का परिणाम 30 जनवरी, द्वितीय चरण का दो फरवरी और तृतीय चरण का पांच फरवरी को घोषित किया जाएगा। जिला पंचायत सदस्य का परिणाम प्रथम चरण का 31 जनवरी, द्वितीय चरण तीन फरवरी और तृतीय चरण का छह फरवरी को घोषित किया जाएगा।

See also  इंटरनेट पर आग लगा रहीं हैं Hansika Motwani, देखें स्विंमिंगपूल की नमकीन तस्वीरें

एक करोड़ 44 लाख मतदाता चुनेंगे प्रतिनिधि

प्रदेश के 27 जिले में 400 जिला पंचायत सदस्य, दो हजार 979 जनपद पंचायत सदस्य, 11 हजार 664 सरपंच और एक लाख 60 हजार 725 पंचों का चुनाव होगा। पंचायत चुनाव में पहली बार सरपंच का चुनाव पंच करेंगे।

प्रदेश के पंचायत चुनाव में एक करोड़ 44 लाख 68 हजार 763 वोटर अपने प्रतिनिधि का चयन करेंगे। इसमें पुरुष 95 लाख 54 हजार 252 और महिला 72 लाख 69 हजार 274 वोटर हैं। पंचायत चुनाव के लिए 29 हजार 525 बूथ बनाए गए हैं।

फैक्ट फाइल

चरण-जनपद-मतदान केंद्र

प्रथम- 57 -12484

द्वितीय-36 – 6289

तृतीय- 53 – 10714