अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : वरिष्ठ IAS आरपी मंडल होंगे छत्तीसगढ़ ने नए मुख्य सचिव

वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी आरपी मंडल को छत्तीसगढ़ राज्य का नया मुख्य सचिव बनाया गया है। राज्य सरकार की ओर से गुस्र्वार को एक प्रशासनिक आदेश जारी करते हुए इस पद पर उनकी नियुक्ति को हरी झंडी दी गई। राज्य के वर्तमान मुख्य सचिव सुनील कुमार कुजूर आज अपने पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं। आरपी मंडल इन्हीं की जगह लेंगे। साल 1987 बैच के आईएएस अफसर मंडल मूल रूप से बिलासपुर के रहने वाले हैं और मध्यप्रदेश के कई जिलों में कलेक्टर के पद पर रहे हैं।

छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद काडर के बंटवारे में उन्हें छत्तीसगढ़ काडर मिला और इसके बाद वे बिलासपुर और रायपुर में भी कलेक्टर रहे। मंडल राजस्व, आदिवासी विकास, पंचायत, लोक निर्मांण, वन, श्रम विभाग समेत कई विभागों में वे सचिव रह चुके हैं। सचिव रैंक में पहुंचने के बाद भी सरकार ने उन्हें रायपुर का कलेक्टर बनाया था। बिलासपुर के मल्टीपरपस हायर सेकेंड्री स्कूल से उनकी स्कूल शिक्षा हुई है।

रायपुर इंजीनिरिंग कालेज से उन्होंने इलेक्ट्रिकल में बीई किया। इसके बाद खड़गपुर आईआईटी से एमटेक किया। इसके बाद उन्होंने आईएएस की परीक्षा पास की। मंडल को सीएस बनने के बाद उनके बैच के सीके खेतान को राजस्व मंडल का अध्यक्ष बनाया गया है।

राजस्व मंडल में अध्यक्ष का काम संभाल रहे 1983 बैच के वरिष्ठ अफसर अजय सिंह को राज्य योजना आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया है। इनके अलावा आईएएस अफसर मनोज कुमार पिगुआ को परिवहन विभाग से मुक्त कर वन विभाग का आयुक्त बनाया है। भुवनेश यादव आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं नियुक्त किया गया है। सुब्रत साहू को गृह विभाग का सचिव बनाया गया है।

See also  छत्तीसगढ़ : मूल्यांकनकर्ताओं की लापरवाही से हर साल बदल जाती है मेरिट सूची

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने दो बार कुजूर के एक्सटेंशन को लेकर पत्र भेजा था। मुख्य सचिव पद के लिए वरिष्ठता के आधार पर देखा जाए, तो राज्य कैडर में 1987 बैच के तीन आइएएस अफसर थे सबसे ऊपर सीके खेतान का नाम था। इसके बाद आरपी मंडल और फिर सुब्रमण्यम थे।

सियासी हलकों में खेतान और मंडल में से किसी एक को मुख्य सचिव की कुर्सी मिलने की उम्मीद जताई जा रही थी। राज्य सरकार मंडल को मुख्य सचिव बनाया है, तो अब खेतान के लिए मंत्रालय के बाहर उसी के समकक्ष कोई पद स्वीकृत करना होगा। वैसे मुख्य सचिव के लिए पूर्व मुख्य सचिव अजय सिंह, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर एनएमडीसी के अध्यक्ष एन बैजेंद्र कुमार और जम्मू-कश्मीर में सेवा दे रहे बीवीआर सुब्रमण्यम के नाम की भी चर्चा था।