अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : रायपुर से अगले माह शुरू होगी अहमदाबाद फ्लाइट

हवाई यात्रियों को अगले माह से अहमदाबाद फ्लाइट की सौगात मिल सकती है। ट्रैवल्स संचालकों का कहना है कि इस फ्लाइट को शुरू करने के लिए उन्होंने विमानन कंपनी के पास प्रस्ताव भी भेज चुके है और इस फ्लाइट का शेड्यूल भी बनाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि विमानन कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा पिछले दिनों सर्वे भी किए जाने की बात सामने आई है।

नवंबर आखिरी या दिसंबर पहले हफ्ते में अहमदाबाद के साथ ही मुंबई के लिए भी नई फ्लाइट शुरू किए जाने की उम्मीद बनी हुई है। अहमदाबाद के लिए फ्लाइट शुरू होने के बाद रायपुर देश के 13 शहरों से हवाई कनेक्टिविटी से जुड़ जाएगा।

लंबे समय से हो रही मांग

अहमदाबाद फ्लाइट की मांग काफी लंबे समय से हवाई यात्रियों द्वारा की जा रही है। अभी तक रायपुर से अहमदाबाद के लिए कोई फ्लाइट नहीं है। हालांकि इस साल अप्रैल में इंडिगो एयरलाइंस द्वारा इस क्षेत्र के लिए फ्लाइट शुरू करने की बात कही गई थी लेकिन वह टाल दिया गया। व्यास ट्रैवल्स के संचालक कीर्ति व्यास ने बताया कि बढ़ती मांग को देखते हुए उन्होंने विमानन कंपनी के पास अहमदाबाद के लिए फ्लाइट शुरू करने प्रस्ताव भी भेजा है और इसके शुरू होने की उम्मीद है।

See also  50 मिनट के भीतर दो मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, ओएचई तार व खंभे भी क्षतिग्रस्त,