अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में किसानों का इंतजार खत्म पूरे प्रदेश में होगी धान खरीदी…

छत्तीसगढ़ के अन्नदाता से 1 दिसंबर से प्रदेश में धान खरीदी की जाएगी। छत्तीसगढ़ प्रदेश के किसान अपना धान प्रदेश सहकारी समितियों समितियों को आसानी से बेच सकेंगे। धान खरीदी को लेकर छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने धान खरीदी केंद्र में सभी तरह के इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलों में धान की खरीदी छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ के द्वारा की जाएगी।

वहीं मक्के की खरीदी छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज कॉरपोरेशन लिमिटेड के द्वारा की जाएगी। किसानों को फिलहाल केंद्र सरकार द्वारा तय किए गए मूल्य मोटे चावल के लिए 1815 और पतले चावल के 1835 की दर से भुगतान किया जाएगा। वहीं राज्य की कांग्रेस सरकार के द्वारा किसानों को दिए गए ₹2500 प्रति क्विंटल के वादे के लिए किसानों को भी इंतजार करना होगा।

जो भी बीच के अंतर राशि बच जाएगी उससे किसानों को दिया जाएगा लेकिन उसके लिए अभी किसानों को इंतजार करना होगा। धान खरीदी के बाद भुगतान की राशि सीधे किसानों के बैंक खाते में जमा होगी। छत्तीसगढ़ में पचासी लाख मैट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य है वही 2038 केंद्रों में धान की खरीदी की जाएगी।