अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,रायपुर। प्रदेश में इन दिनों बदली-बारिश जैसे मौसम बने हुए हैं। मौसम विभाग ने आज शनिवार को बस्तर संभाग में तेज आंधी और गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज बस्तर संभाग के बस्तर, दंड़ेवाड़ा, कोंडागांव और सुकमा जिले में गरज-चमक और तेज आंधी के साथ बारिश की संभावनाएं हैं।
वहीं एक्टिव सिस्टम के चलते प्रदेश के सभी संभागों में इसका असर देखने को मिलेगा। अगले 2 से 3 दिनों तक प्रदेश में मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने वाला है। 12 मई से 14 मई तक सभी संभागों में तेज आंधी के साथ बारिश के आसार हैं। वहीं 15 मई के बाद से प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी होगी।
ठंडी हवा और बारिश के चलते कई जिलों में दिन और रात के तापमान भी सामान्य से कम रहे। वहीं प्रदेश का अधिकमत तापमान कोरबा में 43.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान नारायपुर में 18.6 डिग्री रिकार्ड किया गया।