अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : धनवर्षा के लिए धनतेरस का बाजार सजा, सड़क से दुकान तक रौनक

धनतेरस के लिए रायपुर समेत प्रदेश भर के बाजारों में तैयारी पूरी हो चुकी है। सोना के महंगा होने के बाद भी सराफा बाजार को अच्छी ग्राहकी की उम्मीद है। रियल इस्टेट सेक्टर ने इस साल ग्राहकों को काफी लुभाने का प्रयास किया है और धनतेरस पर नई बुकिंग की भी उम्मीद की जा रही है। ऑटोमोबाइल सेक्टर ने दिवाली के लिए खास तैयारी कर रखी है। कई स्कीम के बीच नए मॉडल मार्केट में आए हैं। सराफा संस्थानों में ग्राहकों को लुभाने रजवाड़ा, ब्राइडल कलेक्शन, कॉकटेल, पिंक गोल्ड सहित लाइटवेट गहनों के साथ डायमंड के आकर्षक कलेक्शन हैं। सराफा संस्थानों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। इन दिनों ज्वेलर्स ने ऐसे-ऐसे टॉप्स, नेकलेस और मंगलसूत्र मंगाए हैं, जो देखने में हैवीवेट और महंगे लगते है, लेकिन इनकी कीमत बजट में रहती है।

सराफा कारोबारियों को उम्मीद है कि इस बार भी मिनी धनतेरस होगा और 100 करोड़ से अधिक का कारोबार अनुमानित है। सराफा कारोबारी इन दिनों ऑफर के रूप में बनवाई में छूट और लकी ड्रॉ का ऑफर दे रहे हैं। कारोबारियों का कहना है कि ये ऑफर उपभोक्ताओं के फायदे के लिए है। बनवाई में 10 फीसद तक छूट का ऑफर है।

सभी सेक्टरों में जबरदस्त रहेगा कारोबार

त्योहारी सीजन में इस प्रकार के आकर्षक ऑफर पहले कभी नहीं आए। विशेषकर ऑटोमोबाइल सेक्टर में तो कम से कम बीते दस सालों में तो किसी भी कंपनी द्वारा ऐसे लुभावना ऑफर नहीं देखा गया। साथ ही बाजार का रुख भी पॉजिटिव हो गया है। इसे देखते हुए सभी सेक्टरों में जबरदस्त कारोबार की उम्मीद है। – अमर पारवानी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, कैट

See also  विधानसभा चुनाव 2023, मतदान दलों का प्रशिक्षण शुरू

जमकर दौड़ेंगे ऑटोमोबाइल

त्योहार के पहले ही संस्थानों ने कंपनियों के टारगेट को पूरा कर लिया है। इसे देखते हुए निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि ऑटोमोबाइल की रफ्तार और तेज होगी। – मनीषराज सिंघानिया, अध्यक्ष, राडा

नए कलेक्शनों के साथ ऑफर्स भी

सराफा में गहनों के नए कलेक्शन के साथ ही ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर भी दिए जा रहे हैं। ये सभी उपभोक्ताओं को काफी पसंद भी आ रहे हैं। अच्छे कारोबार की उम्मीद है। – मनीष शर्मा, संचालक, सन एंड सन ज्वेलर्स