अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

खेल छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ टीम ने राजस्थान को 10 विकेट से किया पराजित

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर:  आशीष डहरिया (68*) और आयुष पांडेय (82*) के 163 रन के नाबाद साझेदारी की बदौलत छत्तीसगढ़ की अंडर-23 क्रिकेट टीम ने राजस्थान को 10 विकेट से पराजित किया। बीसीसीआई की ओर से कराय जा रहे मेंस स्टेट- ए वनडे में रविवार को छत्तीसगढ़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। पहले खेलने उतरी राजस्थान की टीम 39 ओवर में 162 रन पर आलआउट हो गई। डीजे सैनी (51) के आलावा अन्य खिलाड़ी खास प्रदर्शन नहीं कर सके। वासुदेव बरेथ ने शानदार पांच विकेट चटकाए। पहले ही मैच में फाईवर लेकर बरेथ सीजन में सबसे ज्यादा विक्केट लेने वालों की सूचि में दूसरे स्थान पर पहुँच गए है। जवाब में उतरी छत्तीसगढ़ ने 31.3 ओवर में बिना किसी विक्केट के नुकसान पर लक्ष्य को पूरा कर लिया। छत्तीसगढ़ का दूसरा मुकाबला 17 दिसम्बर को असम से होगा। यह मैच त्रिवेंद्रम में खेला जाएगा।

See also  दंतेवाड़ा में 3 नक्सली गिरफ्तार, एक पर था 1 लाख का ईनाम