अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, अंबिकापुर: प्रदेश में आ रही शुष्क और ठंडी हवा के कारण उत्तरी छत्तीसगढ़ में कड़ाके की सर्दी शुरू हो गई हैं। यहाँ रात का तापमान सामान्य से तीन -चार डिग्री निचे तक पहुँच गया है। प्रदेश के बाकि हिस्सों में भी पिछले सप्ताह की तुलना में ठंड बढ़ गई है। मैदानी इलाकों में दुर्ग सबसे ठंड (9.4 *) रहा। वहीं, सरगुजा का मैनपाट कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहा है। खुले मैदान व पौधों की पत्तियों पर ओस की बुँदे जमकर बर्फ बन रही हैं। इस बीच गुरुवार को यहाँ का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री दर्ज किया गया है।