अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ देश प्रदेश राजनीति

छत्तीसगढ़ की 10 लोकसभा सीट जीत सकती है बीजेपी

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,रायपुर। बीजेपी छत्तीसगढ़ की 10 लोकसभा सीट पर जीत हासिल कर सकती है. लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया टुडे और सी वोटर ने मिलकर ‘मूड ऑफ द नेशन’ सर्वे किया है. वही कांग्रेस पार्टी एक सीट पर कब्ज़ा कर सकती है।

आज तक-सी वोटर सर्वे  – उत्तर प्रदेश-कुल सीट 80 बीजेपी-70 एसपी-7 अपना दल-2 कांग्रेस-1

पंजाब -कुल सीट 13 बीजेपी-2 कांग्रेस-5 आप-5 अकाली-1

मध्य प्रदेश-कुल सीट 29 बीजेपी-27 कांग्रेस-2

कर्नाटक -कुल सीट 28 बीजेपी गठबंधन-24 कांग्रेस-4

तमिलनाडु -कुल सीट 39 कांग्रेस-8 DMK-31

बिहार-कुल सीट 40 बीजेपी गठबंधन-32 इंडिया गठबंधन-8

बता दें कि भारत में सामान्य तौर पर हर पांच साल बाद लोक सभा चुनाव होते हैं और अभी तक कुल 17 चुनाव हो चुके हैं. अगली यानी 18वीं लोक सभा के लिए वर्ष 2024 के अप्रैल-मई में चुनाव प्रस्तावित है.

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में जीत से उत्साहित भाजपा लोकसभा इलेक्शन 2024 में भी विजय का दावा कर रही है, वहीं विपक्षी पार्टियां कांग्रेस के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन के बैनर तले साझा उम्मीदवार देकर सत्ताधारी पार्टी को चुनौती पेश करने की कोशिश कर रही है.पिछली लोक सभा के लिए चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई 2019 के बीच संपन्न हुए थे और 18 वीं लोक सभा के लिए भी वर्ष 2024 में इन्हीं तारीखों के आसपास चुनाव कराने की घोषणा निर्वाचन आयोग कर सकता है.

See also  दुकान के किराया को लेकर भिड़े कांग्रेसी, कोतवाली में ब्लाक अध्यक्ष पर धारदार हथियार से हमला