अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। दिल्ली से लौटे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, “मैं दो दिन के दिल्ली दौरे पर था। कल गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और छत्तीसगढ़ में जो गतिविधियां और नक्सलवाद के खिलाफ जो अभियान चलाया जा रहा है उसके बारे में उन्हें जानकारी दी। छत्तीसगढ़ के बस्तर में इस समय जो बस्तर ओलंपिक चल रहा है उसके समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वे शामिल हों इसका भी हमने आग्रह किया… कल केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से भी मुलाकात की… शीघ्र ही प्रदेश और केंद्रीय अधिकारियों की बैठक होगी। हमारी मांग है कि रायपुर एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाया जाए… आने वाले 15 दिसंबर से रायपुर से अंबिकापुर की उड़ान शुरू हो रही है।
राज्य के विकास, सुरक्षा सहित अन्य प्रमुख मुद्दों पर हुई चर्चा
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती के साथ लड़ाई लड़ी जा रही है। सुरक्षा के मोर्चे पर हमारी सरकार ने एंटी-नक्सल ऑपरेशन में बड़ी सफलता हासिल की है। पिछले 11 महीने में लगभग 200 नक्सली मारे गए हैं, वहीँ 700 से अधिक नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में मार्च 2026 तक नक्सलवाद के खात्मे के संकल्प की दिशा में हमारी सरकार कदम बढ़ा रही है।