अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

चोरों की भनक लगते ही टूट पड़े पड़ोसी, पथराव करके चोर भाग निकले

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, कोरबा।  एसईसीएल गेवरा परियोजना के एमडी कॉलोनी में एक सूने मकान में देर रात बदमाशों ने चोरी का प्रयास किया। तोड़फोड़ की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने चोरों को घेरने का प्रयास किया तो वे पथराव करते हुए भाग निकले। चोरी की रात को वीएन शर्मा घर पर नहीं थे। मकान सूना होने की जानकारी चोरों को होने पर उन्होंने देर रात करीब 2.50 बजे वहां धावा बोला। दरवाजे व ताले को तोड़ने के प्रयास के दौरान पड़ोसियों की नींद खुल गई। उन्हें अन्य पड़ोसियों को मोबाइल से कॉलोनी में चोरों के होने की जानकारी दी। इसके बाद कॉलोनी में रहने वाले विकास सोनी, घुनू लाल साव समेत अन्य लोगों ने मिलकर घेराबंदी की। पकड़ में आने से बचने के लिए चोरों ने छत की ओर से उनके ऊपर पथराव किया। विकास सोनी व घुनू लाल को हाथ-पैर में चोट लगी तो बाकी लोग पीछे हो गए। इस दौरान चोर भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां सीसीटीवी  कैमरा खंगालने पर बदमाशों का सीसीटीवी फुटेज मिला। पुलिस मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की जांच कर रही है।

See also  BJP को मिली बड़ी जीत, CM साय ने दी बधाई