अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

चोरी की नगदी और जेवर के साथ आरोपी गिरफ्तार

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, भिलाई। खुर्सीपार थाना क्षेत्र में बीते बुधवार गुरुवार की दरमियानी रात चोरी हो गई थी, पर्स में  21 हजार से नगदी, सोने की तीन अंगुठी, एक सोने की चेन तथा एक नग गले का सोने का मंगलसूत्र अज्ञात आरोपी ले भागा था।

खुर्सीपार पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। संदेहियों पर निगाह रखी जा रही थी, आदतन अपराधियों व जेल से रिहा हुये अपराधियों से पूछताछ कर पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे। इस दौरान सूत्रों से पता चला कि पलविंदर सिंह उर्फ छोटू निवासी केएलसी कालोनी सोने की चेन बेचने की बात कर रहा था और एक-दो दिनों से खूब पैसे खर्च कर रहा है। इस पर संदेही पलविंदर सिंह उर्फ छोटू को पकड़कर पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथी चंदन व एक बालक के साथ मिलकर चोरी की वारदात की थी। जेवर व नकदी को उन्होंने आपस में बांट लिया था।

आरोपितों में से एक ने चोरी के पैसे से एक फ्रीज खरीद ली थी। आरोपी चंदन की पतासाजी करने पर घटना के बाद से अपने गांव बिहार भाग गया। पलविंदर की निशानदेही पर उसके कब्जे से चोरी सोने की एक नग चेन, एक नग अंगुठी, एक नग सोने का मंगलसूत्र, नगदी रकम 8,500 रूपये तथा चोरी की रकम से खरीदा गया हायर कंपनी का फ्रीज बरामद किया गया। फरियादी अर्चना देबी केएलसी कालोनी खुर्सीपार निवासी हैं।

 

See also  छत्तीसगढ़ : चार युवकों ने ट्रक को रोका और करने लगे लूटपाट, भागते समय छोड़ गए ऐसा सुराग