अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रशासन राजनीति

चुनाव ड्यूटी नहीं करना चाहते 2 हजार कर्मचारी

अनादि न्यूज़ डॉट कॉमरायपुर। राजधानी में चुनाव ड्यूटी से नाम हटवाने के लिए अजब-गजब बहाने बनाए जा रहे हैं। एक कर्मचारी ने पेट दर्द, उल्टी और अपच की समस्या तो एक ने मतदाता पेटी ना उठा पाने और आंख से धुंधला दिखने तो वहीं, कुछ कर्मचारी कह रहे हैं, चुनाव में पति पत्नी की ड्यूटी लग गई है बच्चा कौन संभालेगा मेरे अलावा कोई देखरेख करने वाला नहीं है। जिला पंचायत कार्यालय में सुबह से शाम तक कर्मचारी नाम कटवाने के लिए चक्कर काट रहे हैं। दो हजार से अधिक कर्मचारी इलेक्शन ड्यूटी से नाम हटवाने के लिए आवेदन दे चुके हैं। एक कर्मचारी ने आवेदन दिया कि वह रायपुर नगर निगम क्षेत्र में रहता है। चुनाव ड्यूटी की वजह से मतदान नहीं कर पाऊंगा। इसलिए मतदान मेरा मौलिक अधिकार है। इसलिए चुनाव ड्यूटी से मेरा नाम काट दिजिए।
गंभीर बीमारी वालों को ही राहत : जिला पंचायत के अफसर ने बताया कि गर्भवती महिलाएं या फिर बच्चे बहुत छोटे हैं तो उनका बर्थ सर्टिफिकेट देखकर और गंभीर बीमारी से ग्रसित कर्मचारी की ही ड्यूटी हटाई गई है। बगैर किसी मजबूत कारण के ड्यूटी नहीं हटाई जाएगी।

 
 

See also  किरण सिंह देव फिर बनाए गए छत्तीसगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष