अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

चुनाव आयुक्त अरुण गोयल को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने उठाए सवाल, पूछा- इतनी तेजी से क्यों हुई नियुक्ति?

सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्त पर सुनवाई कर रही है। इस मुद्दे पर केंद्र सरकार से जवाब मांगा गया था। जिस पर गुरुवार को अटॉर्नी जनरल (AG) आर वेकेंटरमणी ने मुख्य चुनाव आयुक्त अरुण गोयल की नियुक्ति की फाइल खंडपीठ को सौंपी। इसके साथ ही AG ने कहा कि मैं कोर्ट को याद दिलाना चाहता हूं कि हम इस मामले में मिनी सुनवाई नहीं कर रहे। जिस पर जस्टिस जोसेफ ने जबाव दिया कि हम ये बात समझते हैं।

फाइल को देखने के बाद कोर्ट ने पूछा कि 24 घंटे के अंदर कैसे जांच पड़ताल कर ली गई। आखिर ये नियुक्ति बिजली की रफ्तार से कैसे हुई? इस पर एजी ने कहा कि हम अदालत के सभी सवालों का जवाब देंगे, बस हमें बोलने का मौका दें। AG ने कोर्ट को बताया कि विधि और न्याय मंत्रालय ही संभावित उम्मीदवारों की सूची बनाता है, फिर उनमें से सबसे उपयुक्त का चुनाव होता है। उनकी नियुक्ति की जाती है। इसमें प्रधानमंत्री की भी भूमिका होती है।