अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने केंद्र को भेजी सिफारिश, एस.ए. बोबडे हों अगले CJI

 भारत के प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने शुक्रवार को अपने बाद इस पद का कार्यभार संभालने के लिए न्यायमूर्ति एस.ए.बोबडे के नाम की सिफारिश की है।

आधिकारिक सूत्रों ने ‘पीटीआई भाषा को बताया कि न्यायमूर्ति गोगोई ने विधि एवं न्याय मंत्रालय को पत्र लिखकर न्यायमूर्ति बोबडे को अगला प्रधान न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की है।

न्यायमूर्ति गोगोई ने तीन अक्टूबर 2018 को देश के 46वें प्रधान न्यायाधीश के तौर पर शपथ ग्रहण की थी। वह 17 नवंबर को सेवानिवृत्त होंगे।

See also  असम में बाढ़ से हालात बेकाबू, 222 गांव बाढ़ से घिरे, मौसम विभाग द्वारा कई राज्यों में भारी बारिश चेतावनी