अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, राजनांदगांव। डोंगरगढ़ शहर से नजदीक चिद्दो रेल्वे क्रॉसिंग में आज महिला का शव टुकड़ों में मिला। पुलिस को अंदेशा है कि महिला की ट्रेन में कटने से मौत हुई है। इधर पुलिस को महिला के संबंध में ठोस जानकारी नहीं मिली है। महिला की शिनाख्ती को लेकर आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की जा रही है। घटना सुबह करीब 6 बजे के आसपास की है। पुलिस मामले की जानकारी मिलने के बाद आसपास के नजदीकी गांवों और अन्य इलाकों में पूछताछ कर रही है।

0771-3585154, 82690-47222
इस संबंध में डोंगरगढ़ एसडीओपी केके पटेल ने बताया कि आज सुबह रेल्वे क्रॉसिंग में एक महिला का शव मिला है। शिनाख्ती नहीं हुई है। इस बीच महिला का शव रेल्वे क्रॉसिंग में टुकड़ों में मिला है। पुलिस मान रही है कि किसी तेज रफ्तार ट्रेन के चपेटे में आने से महिला की मौत हुई है। मामला आत्महत्या से जुड़ा हो सकता है। वहीं हत्या की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगी।

NEAR AMBUJA MALL, SCIENCE CENTRE ROAD, RAIPUR
0771-3585154, 82690-47222