अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

मनोरंजन

Kili Paul: तंजानिया के हीरो ने धक-धक गर्ल संग किया धांसू डांस, ‘चने के खेत’ पर लगाए ठुमके

Jhalak Dikhhla Jaa 10: तंजानिया के सोशल मीडिया स्टार किली पॉल इन दिनों जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। बीते दिनों किली को ‘बिग-बॉस’ के सेट पर देखा गया था, जहां कंटेस्टेंट्स संग उन्होंने खूब डांस भी कियाा। अब किली मशहूर डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ के सेट पर पहुंचे, जहां उन्होंने बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के साथ डांस किया। अब किली और माधुरी के डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं, किली गुरु रंधावा के डांस मेरी रानी गाने पर भी खूब थिरके।

खूब फेमस हैं किली

किली पॉल बॉलीवुड के कितने बड़े फैन हैं, ये उनके डांस और लिप सिंकिंग वाले वीडियोज देखकर पता लगाया जा सकता है। किली पॉल ने बॉलीवुड के शानदार गानों पर डांस और उनपर लिप सिंक कर अपना खूब नाम बनाया है।

झलक’ के सेट पर मचाएंगे बवाल

‘बिग बॉस’ के बाद अब वे झलक दिखला के सेट पर बवाल मचाने आ गए हैं। कलर्स टीवी ने झलक दिखला जा के सेट से एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें किली को माधुरी दीक्षित संग डांस करते देखा जा सकता है।

माधुरी संग लगाए ठुमके

देखते ही देखते ये वीडियो खूब वायरल होने लगा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किली माधुरी के डांस नंबर चने के खेत में शानदार डांस कर रहे हैं। इसके बाद किली गुरू रंधावा के डांस मेरी रानी गाने पर भी खूब थिरके।

क्या बोले किली?

झलक दिखला जा से सेट से अपना एक्सपीरिंयस शेयर करते हुए किली बताते हैं कि ‘झलक दिखला जा 10’ में आकर मैं बेहद एक्साइटेड हूं। मुझे भारत के लोगों से खूब प्यार मिल रहा है। मैं यहां के कल्चर और बॉलीवुड से बेहद प्रभावित हूं।

See also  Bigg Boss 13: चुलबुली देवोलीना से शादी करना चाहता है ये एक्टर, कहा- Love you babe

शो के जजों का जताया आभार

किली आगे कहते हैं कि मैं शो में अच्छी यादें बनाना चाहता हूं। मैं सभी कंटेस्टेंट्स और शे के जज करण जौहर, माधुरी दीक्षित और नोरा फतेही को धन्यवाद देना चाहता हूं। मेरा इतनी अच्छी तरह शो में स्वागत करने के लिए शुक्रिया।