चमत्कार, जादू या कोई शक्ति…? प्रयागराज में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कैसे बताते हैं भविष्य
मध्य प्रदेश में स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। नागपुर की संस्था अंधश्रद्धा उन्मूलन समित ने जब से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की चमत्कारी शक्तियों को चुनौती दी है, तब से वह खबरों में बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को लेकर दो पक्ष है, एक जो उनके समर्थन में है और एक गुट जो ऐसी शक्तियों और प्रचार के खिलाफ है। इस समय में बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री तीर्थ नगरी प्रयागराज में हैं। इस दौरान वह वहां सभाए कर रहे हैं। मीडिया से बात करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, ”यहां पूरा संत समाज एक साथ है और यहां आकर मुझे खुशी हो रही है।” यहां पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इस बात का भी जवाब दिया कि वह भविष्य कैसे बताते हैं।
कैसे भविष्य बताते हैं धीरेंद्र शास्त्री?
एक न्यूज चैनल से बात करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि वह कैसे भविष्य बताते हैं। बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि यह कोई चमत्कार, जादू या शक्ति नहीं है, ये मैं अपनी सिद्धि से बताता हूं और बाकी सब बागेश्वर धाम की कृपा है।
बता दें कि अपने दरबार में धीरेंद्र शास्त्री लोगों को भविष्य बताते हैं। उनके वीडियो में दिखता है कि वह पर्चे में लोगों के बारे में लिखते हैं और उन्हें बताते हैं कि उनका भविष्य कैसा होगा। शादी कब होगी, आर्थिक स्तिथि कैसे सुधरेगी…इन सारी बातों का जवाब धीरेंद्र शास्त्री देते हैं।
रामचरितमानस के विरोध पर क्या बोले धीरेंद्र शास्त्री?
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, ”मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे गंगा में डुबकी लगाने का मौका मिला। अब संत समाज अब हिंदू समाज की ओर अग्ररसर हैं।” इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी धीरेंद्र शास्त्री ने मुलाकात की है। इसके बारे में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि वह कोई राजनीतिक आदमी नहीं हैं, मिलने का कोई प्लान नहीं था पर मुलाकात हो गई। धीरेंद्र शास्त्री ने रामचरितमानस के विरोध पर कहा कि जो रामचरितमानस का विरोध कर रहे हैं ऐसे लोग कैंसर के रोगी हैं, इन्हें भारत में रहने का कोई अधिकार नहीं है।
‘अगर हम सब साथ हो तो भारत हिंदू राष्ट्र होगा…’
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, ”एक बार फिर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अगर हम साथ आ जाएंगे तो भारत हिंदू राष्ट्र बन जाएगा। भारत हिंदू राष्ट्र की ओर अग्रसर हैं, मैं सिर्फ संतो से मिला नहीं हूं बल्कि उनका आशीर्वाद लिया है। मैं उनकी चरणों की धूल ली है। ”