अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

गौ रक्षकों ने ढाई किमी तक पीछा कर गौ वंशों से लदे ट्रक को पकड़ा

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर: प्रदेश से गौ तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा घटना सिमगा थाना क्षेत्र की है, जहां गौ रक्षकों ने बीती रात करीबन ढाई किमी तक पीछा कर गौ वंशों से लदे ट्रक को पकड़ने में कामयाबी पाई. मामले में ट्रक ड्राइवर के अलावा दो हेल्परों को गिरफ्तार किया गया है. गौ तस्कर पुलिस और गौ रक्षकों की नजरों से बचने के लिए गौ तस्कर आए दिन नए-नए तरीके इजाद करते रहते हैं. ताजा घटनाक्रम में गौ तस्करों ने ट्रक को तिरपाल से ढंककर ऊपर बोरी रखा हुआ था. अंदर गौ वंशों को भरे हुए थे.
यही नहीं मुख्य रास्ते से आने की बजाए गांवों को जोड़ने वाली सड़कों के जरिए वे बलौदाबाजार से सिमगा की ओर जा रहे थे. लेकिन गौ रक्षकों को इसकी भनक लग गई थी. उन्होंने करीबन ढाई किलोमीटर तक पीछा कर ट्रक को रोकने में कामयाबी पाई. गौ तस्करी का मामला सिमगा थाना में दर्ज किया गया है.ट्रक के अंदर पड़ताल करने पर 32 गौ वंशे पाए गए, जिन्हें ठूस-ठूस कर रखा गया था. मामले में ट्रक ड्राइवर सोनू पाल, हेल्पर इरशाद अंसारी और अनिल रेड्डी को गिरफ्तार किया गया है.

See also  छत्तीसगढ़ में लोक कलाकारों को प्रोत्साहन देने की योजना जल्द होगी शुरू...