अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

गोवा में भारी बारिश से टूटा वॉटरफॉल का पुल, 40 लोगों को बचाया गया

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम। गोवा में भारी बारिश से पुल टूटा (bridge collapses in goa): गोवा में हो रही भारी बारिश जमकर कहर बरपा रही है। शुक्रवार को भारी बारिश के चलते दक्षिणी गोवा में दूधसागर वॉटरफॉल पर बने एक केबल ब्रिज के टूटने से हड़कंप मच गया। पुल टूटने की वजह से कई पर्यटक वॉटरफॉल में फंस गए, जिसके बाद राहत और बचाव दल ने करीब 40 पर्यटकों को वहां से सुरक्षित निकाला। गौरतलब है कि गोवा-कर्नाटक बॉर्डर पर लगातार हो रही भारी बारिश के चलते वॉटरफॉल में जलस्तर बढ़ गया है, जिसकी वजह से शुक्रवार शाम को यहां बना ये केबल पुल टूट गया।

पर्यटकों को वॉटरफॉल से सुरक्षित निकालने वाली संस्था ‘दृष्टि लाइफसेवर्स’ के पीआरओ ने बयान जारी करते हुए बताया, ‘गोवा-कर्नाटक बॉर्डर पर हो रही भारी बारिश की वजह से आज शाम वॉटरफॉल में अचानक पानी का स्तर बढ़ गया। जलस्तर बढ़ने से वॉटरफॉल पर क्रॉसिंग के लिए बना केबल का पुल टूट गया और करीब 40 पर्यटक वहां फंस गए। हमारी टीम ने तुरंत वहां फंसे सभी पर्यटकों को निकाला और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।’

फिलहाल लोगों को सतर्क किया गया है कि जलस्तर बढ़ने से खतरा बढ़ा है, इसलिए भारी बारिश को देखते हुए अगले कुछ दिन वॉटरफॉल पर ना जाएं। आपको बता दें कि शुक्रवार को गोवा के कई इलाकों में दिनभर मध्यम से भारी बारिश देखने को मिली।

See also  मुख्यमंत्री योगी ने करोड़ों के योजनाओं का किया लोकार्पण