रायपुर। राजधानी रायपुर में बाइक चोरों का आतंक लगातार जारी है। चोरों ने गोल बाजार इलाके में घर के सामने खड़ी युवती की स्कूटी चोरी कर ली। ये पूरा मामला गोलबाजार थाना क्षेत्र का है।
पीड़ित श्वेता भालकर काले ने FIR दर्ज करवाया है कि वो तत्यापारा इलाके में परिवार के साथ रहती है। वो स्टूडेंट है। 23 अक्टूबर की रात वह अपनी स्कूटी को घर कैसे गेट के सामने खड़ी कर हैंडल लॉक कर दिया। अगले दिन सुबह 10 बजे के करीब घर से बाहर जाने के लिए निकली तो उसने देखा कि उसकी गाड़ी वहां पर मौजूद नहीं थी।
किसी ने उसकी गाड़ी चोरी कर ली थी। श्वेता ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी स्कूटी की खोजबीन की। लेकिन उसे गाड़ी नहीं मिली। जिसके बाद उसने गोलबाजार थाने आकर FIR दर्ज करवाई है। फिलहाल इस मामले में पुलिस गाड़ी समेत चोर की तलाश कर रही है।