अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें छत्तीसगढ़

गेवरा व दीपका खदान में छोटे वाहनों के लिए बन रहा अलग मार्ग

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,कोरबा।  द्विपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक में खदानों में नई तकनीक पर जोर देते हुए एसईसीएल प्रबंधन ने बताया कि भूमिगत खदानों में कामगारों के आवागमन की सुविधा के लिए मैन राइडिंग सिस्टम की व्यवस्था को बढ़ावा दिया जा रहा है। खुली खदानों में रात्रि पाली में आवागमन कर रहे वाहनों के ऊपर रिफ्लेक्टर लगाया गया है, वहीं दिन में लाइट मोटर व्हीकल के ऊपर लाल रंग का गश्त झंडा लगाया जा रहा है। गेवरा, दीपका मेगा प्रोजेक्ट्स में खदानों के अंदर हल्की गाड़ियों के संचालन के लिए अलग लेन (मार्ग) बनाया गया है, इससे भारी मशीनें निर्बाध रूप से आवागमन कर सकें।

साउथ ईस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) मुख्यालय बिलासपुर में 59 वीं कंपनी स्तरीय द्विपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक का शुभारंभ सुरक्षा दीप प्रज्ज्वलन से शुरू हुआ। इसके बाद श्रमवीरों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। कोल इंडिया कारपोरेट गीत बजाने के बाद सभी लोगों ने सुरक्षा शपथ लिया। स्वागत संबोधन बीपी सिंह महाप्रबंधक खान सुरक्षा- बचाव ने देते हुए सुरक्षा के संबंध में जानकारी उपलब्ध दी। बैठक में पावरप्वाईंट के माध्यम से सुरक्षा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।सुरक्षा समिति के सदस्यों ने सीएमडी डा प्रेम सागर मिश्रा द्वारा आरंभ किए गए मिशन सुदेश पर चर्चा करते हुए बेहद उपयोगी बताया। सभी ने हाल ही में कंपनी द्वारा सबसे तेज गति से 500 लाख टन आफटेक व उत्पादन तथा सौ मिलियन क्यूबिक मीटर ओबीआर पूर्ण कर लेने पर एसईसीएल टीम को बधाई दी।

इस दौरान निदेशक तकनीकी संचालन एसके पाल, निदेशक तकनीकी योजना- परियोजना, एसएन कापरी, महाप्रबंधक खान सुरक्षा-बचाव, बीपी सिंह, सुरक्षा समिति के सदस्य आनंद मिश्रा एचएमएस, बी धर्माराव एटक, संजय सिंह बीएमएस, कमलेश शर्मा एसईकेएमसी, इन्द्रदेव चौहान सीटू, पी चंद्रकांत सीएमओएआई, विभिन्न विभागाध्यक्षों की उपस्थित रहे।महाप्रबंधक खान सुरक्षा व बचाव बीपी सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संजीव अग्रवाल मुख्य प्रबंधक खनन ने पावर प्वाईंट के जरिए प्रस्तुति दी।

See also  नक्सलियों का कायराना हमला, दो जवान और दो महिला मजदूर घायल

मैन राइडिंग सिस्टम से कामगार पहुंचेंगे फेस तक

प्रबंधन ने बताया कि एसईसीएल के कटकोना, खैरहा, गायत्री खदानों में चार नए मैन राइडिंग सिस्टम लगाए जा रहे हैं, वहीं चार अन्य की निविदा जारी हो गई है। साथ ही अतिरिक्त चार अनुमोदन के स्तर पर हैं। मैन राइडिंग सिस्टम में कामगार पैदल चलने के बजाए मैकेनाइज्ड परिवहन व्यवस्था से खदान के फेस के समीप तक पहुंच जाते हैं और इससे उत्पादकता में बढ़ोत्तरी आती है।

माइनिंग सरदार की भर्ती प्रक्रिया शुरू

अधिकारियों ने बताया कि कंपनी ने 350 माइनिंग सरदार के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है, इसे शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा। गत वर्ष 127 इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर को नियुक्ति पत्र जारी किया गया है। डिप्टी सर्वेयर के 55 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है।