अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, धमतरी। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक सारिका वैद्य के नेतृत्व में आज हायर सेकेंडरी स्कूल/आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल गोकुलपुर धमतरी में “बाल सुरक्षा सप्ताह”का आज दूसरा दिन में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । जिसमें गुड-टच, बैड-टच, साईबर सुरक्षा, पाक्सो एक्ट, जेजे एक्ट, मानव तस्करी, नशा के दुष्प्रभाव आदि की जानकारी दी गई।
सभी छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों को बाल सुरक्षा सप्ताह के तहत नारकोटिक्स/ड्रग्स से होने वाली हानि, दुष्परिणामों के बारे में एवं यातायात के नियमों, गुड टच एवं बैड टच, विधिक जानकारी विस्तारपूर्वक दिया गया जिसमें सायबर आरक्षक द्वारा सायबर क्राईम,एवं ऑनलाइन फ्राड के संबंध में जानकारी दिया गया। एटीएम फ्राड, फर्जी बैंक के काँल, लैगिक अपराध, पाक्सो एक्ट,जे.जे.एक्ट,बच्चों एवं महिलाओं से संबंधित अपराध के संबंध में जानकारी दी गई। डीएसपी. सारिका वैद्य द्वारा अपने उद्बोधन मे स्कुल छात्राओं को अभिव्यक्ति एप के संबंध में जानकारी दिया गया एवं सभी शिक्षिकाओं एवं छात्राओं अभिव्यक्ति एप डाउनलोड करने के संबंध में बताया गया।