अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

देश

गुड्डू मुस्लिम के तीन नए नाम आए सामने, पुलिस को बीते 62 दिनों से यूं दे रहा चकमा

उमेश पाल हत्याकांड का मास्टरमाइंड गुड्डू मुस्लिम 62 दिन से फरार चल रहा। उसकी तलाश में यूपी एसटीएफ की कई टीमें लगी हैं, लेकिन अभी तक उनको सफलता नहीं मिली। अब खबर आ रही कि गुड्डू मुस्लिम पुलिस से बचने के लिए बबलू, सुरेंद्र कुमार और संदीप कुमार जैसे हिंदू नामों का इस्तेमाल हर जगह पर कर रहा।

आखिरी लोकेशन ओडिशा

यूपी पुलिस की जांच में ये भी पता चला कि गुड्डू की आखिरी लोकेशन ओडिशा के बरगढ़ में थी। वहां पर वो 2 से 13 अप्रैल तक छिपा रहा। इसके बाद कपड़ों से भरा बैग छोड़कर फरार हो गया। गुड्डू शक से बचने के लिए हिंदू नाम का इस्तेमाल कर रहा। वहीं हाल ही में पुलिस ने गुड्डू मुस्लिम के सहयोगी राजा खान को हिरासत में लिया। उसने बताया कि गुड्डू ने अपना लुक बदल लिया है। अब उसने दाढ़ी बढ़ा ली है। वो मेरठ, अजमेर, झांसी, नासिक और पुणे में भी छिपा रहा और फिर छत्तीसगढ़ भाग गया। सूत्रों के मुताबिक उमेश पाल हत्याकांड का मास्टरमाइंड गुड्डू मुस्लिम ही था। अतीक और उसका भाई अशरफ जब जेल में थे, तो गुड्डू ही उनका सारा काम देखता था। उसने कोयला समेत कई कारोबार में पैसा लगाया था।

5 लाख का रखा गया इनाम

24 फरवरी को गुड्डू मुस्लिम ने 7 लोगों के साथ उमेश पाल पर हमला किया था। इस वारदात में उमेश के साथ दो पुलिसकर्मी भी शहीद हुए। घटना के तुरंत बाद यूपी एसटीएफ ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की और अरबाज, विजय चौधरी को मार गिराया। अभी कुछ दिन पहले झांसी में गुलाम और अतीक का बेटा असद भी मारा गया।

See also  राशिफल 31 मई : सिंह- कुंभ को धन में लाभ, जानें आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा महीने का आखिरी दिन

अभी शूटर साबिर, गुड्डू और अरमान फरार हैं। गुड्डू पर यूपी पुलिस ने 5 लाख का इनाम भी रखा है। वहीं उमेश की पत्नी की तहरीर पर अतीक, अशरफ, शाइस्ता (अतीक की पत्नी), असद समेत नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। अतीक और अशरफ को तीन शूटर ने मौत के घाट उतार दिया, जबकि शाइस्ता अभी भी फरार है।

कौन कर रहा गुड्डू की मदद?

जांच में पता चला कि गुड्डू मुस्लिम अतीक के लोगों से मदद नहीं ले रहा, वो बचने के लिए अपने सिंडिकेट का इस्तेमाल कर रहा। यूपी के बाहर उसके कई माफिया से संपर्क थे। वो उनकी मदद से ही लगातार बच रहा है।