अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध देश

गुजरात के मुंद्रा से दो शूटर गिरफ्तार, हथियार और विस्फोटक भी बरामद

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moosewala Murder Case) में सोमवार को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। हत्याकांड में शूटरों के मॉड्यूल हेड समेत दो मुख्य शूटर दबोचे गए हैं। इनके पास से बड़ी संख्या में हथियार और विस्फोटक भी बरामद हुए हैं।

पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में लगी है। जानकारी के मुताबिक, गुजरात के मुंद्रा से मुख्य शूटर प्रियव्रत फौजी को गिरफ्तार किया गया है, वहीं, दूसरे शूटर का नाम कशिश है, इनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामान बरामद हुआ है, बता दें, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पंजाब पुलिस की गिरफ्त में है।

पंजाब पुलिस ने दिल्ली से उसकी ट्रांजिट रिमांड ली थी. उसे 14 जून को पंजाब ले जाया गया था. पंजाब पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के मुताबिक, हत्याकांड के छह शूटरों की पहचान कर ली गई है. गोल्डी बरार के संपर्क में रहने वाले निशानेबाजों के दो मॉड्यूल इस घटना में शामिल थे।

मनप्रीत मनु ने सिद्धू मूस वाला पर फायरिंग की. सभी 6 निशानेबाजों ने कई राउंड गोलियां चलाईं. हत्याकांड में मल्टीपल पिस्टल्स का इस्तेमाल हुआ है।