अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, मेलों पन्ना :यह आपको ठंडक के साथ ताजगी का भी अहसास कराएगा तो आइये जानते है खरबूजे के पन्ने को बनाने की विधि के बारे मे|
सामग्री :
खरबूजा (कटे हुए) 2 कप
चीनी 4 बड़ा चम्मच,
इलायची पाउडर 1 चुटकी,
नींबू का रस 2 छोटा चम्मच,
आइस क्यूब्स सर्व करने के लिए।
विधि :
– चीनी, इलायची पाउडर और खरबूजे को नींबू के रस के साथ मिक्सी में ब्लेंड कर लें।
– अब इस प्यूरी को दो सर्विंग गिलास में डालें। ऊपर से आइस क्यूब डालें।
– अगर ज्यादा ठंडा चाहिए, तो खरबूजे को ब्लेंड करते समय ही थोड़ा ठंडा पानी डालें।
– ऊपर से आप चेरी या ड्राई फ्रूट्स आदि भी डाल सकती हैं।
– स्वादिष्ट होने के साथ-साथ यह पेट के लिए भी सही रहेगा।