अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, स्किन केयर : इस मौसम में खासकर शरीर के वो हिस्से जहां धूप सीधी पड़ती है उन जगहों की स्किन डार्क हो जाती है. ऐसे में अगर आपकी समस्या भी यही है कि गर्मियों में आपकी त्वचा टैन हो गई है और आप इसे साफ करना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता कि त्वचा पर क्या लगाएं, तो यहां आपके लिए कुछ घरेलू उपाय बताए गए हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से|
खीरे का इस्तेमाल करें
गर्मी के मौसम में तेज धूप में डैमेज स्किन को ठंडक देने के लिए स्किन पर खीरे का पेस्ट लगाने से आराम मिलता है. खीरे का पेस्ट लगाने से स्किन हाइड्रेटेड रहती है और स्किन टैनिंग की समस्या दूर होती है|
दही और बेसन का फेस पैक
त्वचा पर जमा डेड स्किन सेल्स की परत और टैनिंग को साफ करने के लिए आप दही और बेसन का फेस पैक अपने चेहरे और गर्दन पर लगा सकते हैं. इसे लगाने से टैनिंग से छुटकारा मिलता है और त्वचा का रंग भी साफ होता है|
टोमैटो जूस लगाएं
चेहरे के स्किन पर टमाटर का रस लगाने से टैनिंग की समस्या दूर होती है. टमाटर में मौजूद लाइकोपीन स्किन को यूवी किरणों के डैमेज से सुरक्षित रखता है. चेहरे पर टमाटर का रस लगाने स्किन ग्लो भी करती है|
एलोवेरा जेल लगाएं
एलोवेरा जेल का इस्तेमाल गर्मी के मौसम में तेज धूप में त्वचा डल हो जाने के बाद ठंडक पहुंचाने के लिए किया जाता है. यह त्वचा को राहत देता है. एलोवेरा जेल त्वचा को नमीयुक्त रखने में मदद करता है. इसके अलावा यह टैनिंग को दूर करने में भी मदद करता है|