नई दिल्ली से लखनऊ के बीच चलने वाली देश की पहली कॉर्पोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस ने अपने किराए में 35 प्रतिशत की कमी की है। यह कीमत 27 से 31 अक्टूबर के बीच पांच दिनों के लिए ही हैं। दरअसल, त्यौहारों की वजह से तेजस एक्सप्रेस में काफी भीड़ बढ़ गई थी और वेटिंग ज्यादा हो गई थी। इस वजह से ट्रेन में चार कोच बढ़ा दिए गए। कोच बढ़ने से वेटिंग तो कंफर्म हो गईं लेकिन कई सीटें खाली रह गई। खाली सीटों को भरने के लिए आईआरसीटीसी ने किराए में कमी की है। हालांकि 1 नवंबर से अतिरिक्त कोच हटा लिए जाएंगे और पुराना किराया ही चार्ज किया जाएगा।
आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया कि लखनऊ से नई दिल्ली के लिए भीड़ ज्यादा है, जबकि नई दिल्ली से भीड़ कम है। ऐसे में तेजस के किराए में पांच दिनों तक 35 प्रतिशत की कमी की गई है। नए किराए इस प्रकार हैंः-
नई दिल्ली से लखनऊ का किराया
27 अक्टूबर | 1290 | 1820 |
28 अक्टूबर | 1360 | 1820 |
30 अक्टूबर | 1200 | 1730 |
31 अक्टूबर | 1075 | 1730 |
तेजस एक्सप्रेस में हवाई जहाज की तरह व्यक्तिगत एलसीडी एंटरटेनमेंट-कम-इंफोर्मेशन स्क्रीन, ऑन बोर्ड वाई-फाई सेवा, आरामदायक सीटें, मोबाइल चार्जिंग, व्यक्तिगत रीडिंग लाइट्स, मोड्यूलर बायो-टॉयलेट और सेंसर टेप फिटिंग की सुविधाएं हैं।
तेजस एक्सप्रेस का टाइम टेबल
तेजस एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 82501) लखनऊ स्टेशन से सुबह 6.10 बजे छूटेगी और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन दोपहर 12.25 बजे पहुंचेगी। अपनी वापसी में ट्रेन नंबर 82502 हो जाएगी और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से दोपहर 3.35 बजे छूटेगी और लखनऊ रात 10.05 बजे पहुंचेगी।