अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, नई दिल्ली। आज शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। आज बीएसई का सेंसेक्स करीब 691.02 अंक की गिरावट के साथ 58846.05 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 195.50 अंक की गिरावट के साथ 17563.80 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 2,407 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 1,161 शेयर तेजी के साथ और 1,055 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 100 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले। इसके अलावा आज 7 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं और 102 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं 103 शेयर में आज सुबह से ही अपर सर्किट लगा है और 47 शेयर में लोअर सर्किट लगा है।
आज के टॉप गेनर:
भारती एयरटेल का शेयर करीब 8 रुपये की तेजी के साथ 734.75 रुपये के स्तर पर खुला। इंडसइंड बैंक का शेयर करीब 9 रुपये की तेजी के साथ 1,116.85 रुपये के स्तर पर खुला। बजाज ऑटो का शेयर करीब 34 रुपये की तेजी के साथ 4,119.20 रुपये के स्तर पर खुला। अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर करीब 37 रुपये की तेजी के साथ 6,715.05 रुपये के स्तर पर खुला। टाटा कंज्यूमर का शेयर करीब 3 रुपये की तेजी के साथ 812.75 रुपये के स्तर पर खुला।
आज के टॉप लूजर:
हिन्डाल्को का शेयर करीब 12 रुपये की गिरावट के साथ 426.70 रुपये के स्तर पर खुला। इनफोसिस का शेयर करीब 37 रुपये की गिरावट के साथ 1,455.80 रुपये के स्तर पर खुला। एसबीआई लाइफ का शेयर करीब 29 रुपये की गिरावट के साथ 1,299.90 रुपये के स्तर पर खुला। ओएनजीसी का शेयर करीब 3 रुपये की गिरावट के साथ 135.35 रुपये के स्तर पर खुला। टीसीएस का शेयर करीब 68 रुपये की गिरावट के साथ 3,143.40 रुपये के स्तर पर खुला।
जानिए कब हुई थी सेंसेक्स की शुरुआत:
मुम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का एक सूचकांक सेंसेक्स है। यह एक मूल्य-भारित सूचकांक है। मुंबई शेयर बाजार के लिए इसे 1986 में तैयार किया गया था। तभी से यह न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया भर में इस महत्व पूर्ण सूचकांक समझा जाता है। सेंसेक्स में बीएसई की 30 कंपनियों को शामिल किया जाता है। पहले सेंसेक्स के अंकों की गणना मार्केट कैपिटलाइजेशन-वेटेज मेथाडोलाजी के आधार पर होती है, लेकिन अब फ्री फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन-वेटेज मेथाडोलाजी के आधार पर की जाती है। सेंसेक्स का आधारवर्ष 1978-79 है। बीएसई के सेंसेक्स में 30 कंपनियों को जगह दी जाती है।
जानिए कब हुई थी निफ्टी की शुरुआत:
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का प्रमुख सूचकांक निफ्टी है। निफ्टी में एनएसई की टॉप 50 कंपनियों को शामिल कर सूचकांक का स्तर पर तय किया जाता है। निफ्टी सूचकांक निफ्टी दो शब्दों को मिला कर बनाया गया है। यह हैं नेशनल और फिफ्टी। निफ्टी का आधार वर्ष 1995 है। निफ्टी-50 में एनएसई की टॉप 50 कंपनियों को फ्री फ्लोट मार्केट कैप के आंकड़ों के आधार पर सिलेक्ट किया जाता है।
जानिए कब हुई थी निफ्टी की शुरुआत:
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का प्रमुख सूचकांक निफ्टी है। निफ्टी में एनएसई की टॉप 50 कंपनियों को शामिल कर सूचकांक का स्तर पर तय किया जाता है। निफ्टी सूचकांक निफ्टी दो शब्दों को मिला कर बनाया गया है। यह हैं नेशनल और फिफ्टी। निफ्टी का आधार वर्ष 1995 है। निफ्टी-50 में एनएसई की टॉप 50 कंपनियों को फ्री फ्लोट मार्केट कैप के आंकड़ों के आधार पर सिलेक्ट किया जाता है।