अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

स्वास्थ्य

खीरे के बीजों में छुपा बीमारियों का इलाज, गर्मी में खूब खाएं खीरा ककड़ी, जानें इसके लाभ

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। कहते हैं रत्नों में हीरा सब्जियों में खीरा, जी हां शरीर को हाइड्रड रखने के साथ ही त्वचा की ख़ूबसूरती तक कई अनमोल गुणों का खजाना है खीरा जाने और क्या क्या खूबियां हैं।

खीरा एवं ककड़ी जहाँ गर्मियों में विशेष लाभकारी हैं, वहीं ककड़ी एव विशेषतः खीरे के बीज पौष्टिक होने के साथ कई प्रकार की बीमारियों में भी बहुत उपयोगी हैं। खीरे के बीजों को सुखाकर छील के रख लें।

खीरे के बीजों में छुपा बीमारियों का इलाज

  • 10 सूखे बीज 1 चम्मच मक्खन के साथ 1 माह तक देने से कमजोर बालक पुष्ट होने लगते हैं। बड़ों को 30 बीज 1 चम्मच घी के साथ देने से उन्हें भी लाभ होता है।
  • जलन के साथ व अल्प मात्रा में मूत्र प्रवृत्ति में ताजे बीज अथवा ककड़ी या खीरा खाने से अतिशीघ्र लाभ होता है।
  •  जिन्हें बार-बार पथरी होती हो वे प्रतिदिन 4 माह तक 30 सूखे बीज भोजन से पूर्व खायें तो पथरी बनने की प्रवृत्ति बंद हो जायेगी।
  • पेशाब के साथ खून आने पर 1-1 चम्मच बीजों का चूर्ण व गुलकंद तथा १ चम्मच आँवला-रस या चूर्ण मिला के 1-2 बार लें, खूब लाभ होगा।
  • शवेतप्रदर में 1 चम्मच बीज-चूर्ण, 1 केला, पिसी मिश्री मिलाकर दिन में 1-2 बार लेने से बहुत लाभ होता है।

[td_block_video_youtube playlist_title=”” playlist_yt=”” playlist_auto_play=”0″]

FOOD FLIX
NEAR AMBUJA MALL, SCIENCE CENTRE ROAD, RAIPUR
0771-3585154, 82690-47222
FOOD FLIX
NEAR AMBUJA MALL, SCIENCE CENTRE ROAD, RAIPUR
0771-3585154, 82690-47222

ककड़ी एवं खीरे के कुछ खास   

प्रयोग

  • गर्मी के कारण सिरदर्द, अस्वस्थता, पेशाब में जलन हो रही हो तो 1 कप ककड़ी के रस में 1 चम्मच नींबू रस तथा 1 चम्मच मिश्री डालकर लेने से पेशाब खुल के आता है और उपरोक्त लक्षणों से राहत मिलती है।
  • चेहरे के कील-मुँहासे मिटाने के लिए ककड़ी या खीरे के पतले टुकड़े चेहरे पर लगायें। आधा घंटे के बाद चेहरा धो दें।
  • तलवों व आँखों की जलन में ककड़ी, ताजा नारियल व मिश्री खाना उत्तम लाभ देता है।
See also  नींबू पानी व तुलसी पीलिया के रोगियों के लिए रामबाण , जाने फायदें

सावधानी : खीरा या ककड़ी ताजी ही खानी चाहिए। सर्दी, जुकाम, दमा में इनका सेवन नहीं करना चाहिए। इन्हें रात को नहीं खाना चाहिए। खीरा या ककड़ी भोजन के साथ खाने की अपेक्षा स्वतंत्र रूप से खाना अधिक हितकर है।