अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

छत्तीसगढ़

खारून नदी में डूबे शिक्षक सहित 3 लोगों की तलाश जारी, कल हुआ था हादसा

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, रायपुर। राजधानी से लगे धरसीवा के मुर्रा स्थित खारून नदी के एनिकट से बहे शिक्षक सहित एक ही परिवार के तीनों लोगों का देर रात तक कोई सुराग नहीं लग सका है। पिछले 22 घंटो के बाद भी अभीतक किसी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। बताया जा रहा है कि दोपहर से एसडीआरएफ के गोताखोरों की टीम ने खोजना शुरू कर दिया था लेकिन एनीकट के समीप तेज बहाव के चलते जहां घटना हुई वहां तक गोताखोरों की कश्ती पहुंचना संभव नहीं हो रहा था।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पूरी घटना हरजीत भारती के डूबने से शुरू हुई जो स्थानीय शिक्षक लखनलाल बंजारे का नाती है उसको डूबता देख वहां के ग्रामीणों ने उनके घर खबर भेजी घर से रस्सा लेकर खुद शिक्षक लखनलाल बंजारे अपने भतीजे शेखर बंजारे के साथ पहुंचे और दोनों एनीकट के ऊपर पानी के तेज बहाव से ही नदी में डूब रहे अपने नाती हरजीत को रस्सा देने लगे लेकिन रस्सा वहां किनारे पर ना तो बांध कर आए थे और ना ही अन्य ग्रामीणों को पकड़ाकर आए और इस बहाव में वह भी बहने लगे।

See also  रिटायर्ड पुलिसकर्मी के घर चोरी करने की नियत से घुसे चोर