अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

अपराध छत्तीसगढ़

खदान में मिली युवक की लाश, 24 घंटे में 2 हत्यारे गिरफ्तार

अनादि न्यूज़ डॉट कॉम, बिलासपुर। अशोक नगर मुरूम खदान में गुरुवार को एक युवक की बेरहमी से हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. सरकंडा पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस हत्या के पीछे पुरानी दुश्मनी छिपी थी, जो खूनी अंजाम तक पहुंची. जानकारी के अनुसार, मृतक खगेंद्र उर्फ गोलू ठाकुर (31 वर्ष) अशोक नगर मुरूम खदान में अकेले रहता था. 2 जनवरी 2025 की सुबह, उनके भाई लक्ष्मण बरगाह ठाकुर को सूचना मिली कि खगेंद्र की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है।

वह मौके पर पहुंचा और उसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी। घटना की जांच के दौरान पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि घटना की रात मृतक और कमलेश देवांगन के बीच विवाद हुआ था. सूचना पर तत्काल तस्दीक करते हुये कमलेश देवांगन का पता तलाश किया गया. फरार कमलेश देवांगन को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पूछताछ में कमलेश देवांगन ने अपने साथी सनी देवानंद के साथ मिलकर हत्या की घटना का अंजाम देना स्वीकार किया. उसने बताया कि चाकू से गोदकर उसने मृतक खगेंद्र सिंह की हत्या कर दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त हथियार जब्त कर कार्रवाई कर रही है।

See also  छत्तीसगढ़ के शशांक ने IPL मैच में 29 बॉल में ठोंके 61 रन