अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

विदेश

क्रिस हिपकिंस होंगे न्यूजीलैंड के नये प्रधानमंत्री, जेसिंडा अर्डन ने दिया है इस्तीफा, जानें कौन हैं?

Chris Hipkins New PM of New Zealand: जेंसिडा अर्डन के अचानक इस्तीफा देने के लिए फैसला करने के बाद अब क्रिस हिपकिंस न्यूजीलैंड के अगले प्रधानमंत्री होंगे। जेसिंडा अर्डन 12 फरवरी को अपना पद छोड़ देंगी और उन्होंने राजनीति से सन्यास लेने की घोषणा कर दी है। जेसिंडा अर्डन का अचानक राजनीति से सन्यास लेने का फैसला चौंकाने वाला था और उन्होंने सिर्फ 42 साल की उम्र में प्रधानमंत्री पद छोड़ने और भविष्य में होने वाले चुनाव में नहीं उतरने की घोषणा की है।

क्रिस हिपकिंस होंगे नये प्रधानमंत्री

बेहद शांत देश माने जाने वाले न्यूजीलैंड की कमान 12 फरवरी के बाद क्रिस हिपकिंस के हाथों में होगी और वो आगामी चुनाव तक देश के प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। क्रिस हिपकिंस सत्तारूढ़ लेबर पार्टी के बड़े नेता माने जाते हैं और वो इकलौते उम्मीदवार थे, जिन्होंने जेसिंडा अर्डन के इस्तीफे के बाद प्रधानमंत्री बनने के लिए अपनी पार्टी के अंदर दावेदारी पेश की थी। क्रिस हिपकिंस, न्यूजीलैंड के पुलिस और शिक्षा मंत्री हैं, जो अब जेसिंडा अर्डन की जगह लेंगे। जेसिंडा अर्डर्न के चौंकाने वाले इस्तीफे के बाद, वरिष्ठ राजनेता क्रिस हिपकिंस को देश का 41वां प्रधानमंत्री बनने के लिए रविवार को संसद के अंदर अपनी लेबर पार्टी के सांसदों का समर्थन हासिल करना होगा और ऐसी रिपोर्ट है, कि उनके नाम पर पार्टी के अंदर सहमति बन गई है।

क्रिस हिपकिंस के नाम पर सहमति

न्यूजीलैंड की लेबर पार्टी के वरिष्ठ सदस्य डंकन वेब ने शनिवार को एक बयान में कहा, कि “लेबर पार्टी कॉकस रविवार को दोपहर 1 बजे (स्थानीय समय के मुताबिक) नामांकन का समर्थन करने और पार्टी नेता के रूप में क्रिस हिपकिंस की पुष्टि करने के लिए बैठक करेगा।” क्रिस हिपकिंस, पहली बार साल 2008 में लेबर पार्टी के सांसद चुने गये थे और 44 साल के क्रिस हिपकिंस नवंबर 2020 में COVID-19 नियंत्रण के लिए नये मंत्री नियुक्त किए गये थे। महामारी के दौरान उनके शानदार काम ने पूरी दुनिया में न्यूजीलैंड को प्रसिद्धि दिलाई और न्यूजीलैंड के अंदर उनकी काफी तारीफ की गई। क्रिस हिपकिंस इस वक्त न्यूजीलैंड के पुलिस, शिक्षा और सार्वजनिक सेवा मंत्री हैं, साथ ही प्रतिनिधि सभा के नेता हैं।

See also  अमेरिकी विदेश मंत्री शुक्रवार को फिर इजरायल का करेंगे दौरा

अक्टूबर में होंगे आम चुनाव

न्यूजीलैंड में 14 अक्टूबर को आम चुनाव होना है और अब क्रिस हिपकिंस पर अपनी पार्टी को कठिन चुनाव में जीत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। मौजूदा ओपिनियन पोल्स में लेबर पार्टी के चुनाव में पिछड़ने की संभावना जताई गई है और बढ़ती महंगाई, गरीबी और न्यूजीलैंड में बढ़े अपराध के लिए विरोधी पार्टी काफी आक्रामक है। जेसिंडा अर्डन, जो लगातार दूसरी बार न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री बनी थीं, वो अपने काम की बदौलत प्रसिद्ध वैश्विक नेता बन चुकी थीं और वैश्विक मसलों पर उनके बयान को काफी संजीदगी और गंभीरता से लिया जाता था।

जेसिंडा अर्डन के इस्तीफे ने चौंकाया

जेसिंडा अर्डन इस्तीफे ने न्यूजीलैंड के लोगों के साथ साथ पूरी दुनिया को चौंका दिया है। 44 साल की जेसिंडा अर्डन ने देश को प्राकृतिक आपदाओं, कोविड-19 महामारी और अब तक के सबसे भीषण आतंकी हमले से उबारा था, लेकिन इस्तीफा देते हुए उन्होंने कहा है, कि अब उनके पास अपने पद पर बने रहने के लिए पर्याप्त क्षमता नहीं है। वहीं, न्यूजीलैंड की पूर्व प्रधान मंत्री हेलेन क्लार्क ने उनके इस्तीफा पर कहा, कि अर्डर्न ने “घृणा और विट्रियल के स्तर का सामना किया” जो “हमारे देश में अभूतपूर्व” था।