अनादि न्यूज़

सबसे आगे सबसे तेज

जानिए

क्या आप भी पहनतीं हैं हाई हील्स? हो सकती हैं ये 5 समस्याएं

ज्यादातर महिलाओं को हाई हील की सैंडिल पहनने का बहुत शौक होता है. उन्हें लगता है कि हाई हील की सैंडिल उनकी पर्सनैलिटी को और आकर्षक बनाती है. हालांकि कुछ महिलाएं इन्हें केवल खास मौकों पर पहनना पसंद करती हैं.  मगर हाई हील्स का ये शौक आपकी सेहत पर भारी भी पड़ सकता है.

क्या आप भी पहनतीं हैं हाई हील्स? हो सकती हैं ये 5 समस्याएं

हाई हील की सैंडिल पहनकर चलना और उसे पहनकर बैलेंस बना पाना वाकई एक मुश्किल काम है.  कभी-कभी हाई हील की सैंडिल पहनने में कोई बुराई नहीं है लेकिन इसे नियमित रूप से पहनने पर आपकी सेहत को खतरा हो सकता है. आइए जानते हैं हाई हील पहनने से आपको कौन-कौन से नुकसान हो सकते हैं.

क्या आप भी पहनतीं हैं हाई हील्स? हो सकती हैं ये 5 समस्याएं

ऑस्टियोअर्थराइटिस
ऑस्टियोअर्थराइटिस जोड़ों में होने वाली बीमारी है. ये बीमारी शरीर के जोड़ों को जोड़ने वाले टिशू में सूजन आ जाने की वजह से होती है. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की शोध के मुताबिक, ऊंची एड़ी वाली सैंडलों या जूतों से घुटनों और जोड़ों पर दबाव बढ़ जाता है. इस अध्ययन के अनुसार लगातार ऊंची एड़ी की सैंडल पहनने से ऑस्टियोअर्थराइटिस का खतरा कई गुना बढ़ जाता है.