अनादि न्यूज़ डॉट कॉम,कोरबा ।प्रदेश के केबिनेट मंत्री व पूर्व पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम छह बजे मां सर्वमंगला मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना करेंगे। तत्पश्चात 6.30 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय ट्रांसपोर्ट नगर में कांग्रेसजनों से मुलाकात करने के उपरांत सतरेंगा में रात्रि विश्राम करेंगे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप जायसवाल ने यह जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, पार्षद, एल्डरमेन समेत कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों को शाम छह बजे सर्वमंगला मंदिर व 6.30 बजे कांग्रेस कार्यालय पहुंचने कहा है। यहां बताना होगा कि आदिम जाति तथा अनुसूचित जनजाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग के मंत्री बनने के बाद मोहन मरकाम का प्रथम कोरबा आगमन हो रहा है। जिलाध्यक्ष जायसवाल ने सभी सामाजिक संगठन के प्रमुखजनों को भी मुलाकात करने कहा है।